Maharashtra Tiger terror in Chandrapur, one person died in the attack

Loading

धारणी (सं). मेलघाट के दादरा गांव में दो बकरियों और एक आदिवासी लड़की पर हमला करने के बाद शाम को एक बार फिर हीराबंबाई सर्कल क्षेत्र में एक बाघ ने एक गाय का शिकार किया है. इसे परिसर के नागरिकों में भय का वातावरण है.

मेलघाट प्रादेशिक वन विभाग परतवाड़ा अंतर्गत दादरा गांव के वन क्षेत्र में मंगलवार को एक बाघ ने दो बकरियों को फंसाकर एक आदिवासी लड़की पर हमला कर दिया. हमले में लड़की घायल हो गई. वन विभाग की टीम और दल गश्त कर रहे हैं.

दिनभर जंगल गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को पता चला कि दादरा गांव के पास हीराबंबाई सर्कल के वनखंड नंबर 1174 में गांव के आदिवासी किसान की एक गाय का शिकार किया गया है. जबकि परतवाडा की बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग मुहिम जारी है. आशंका है कि बाघ दादरा, हीराबंबाई इलाके के खेतों से सटे जंगल में घूम रहा है.