bacchu kadu

Loading

अमरावती. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के जुए के विज्ञापन को लेकर विधायक बच्चू कडू ने उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. क्योंकि यह जुआ युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. साथ ही इसके कारण युवा कर्ज में डूबकर आत्महत्या की ओर अग्रसर हो जाते हैं. साथ ही शैक्षणिक जीवन पर भी इनका प्रभाव देखने को मिलता है. लाखों लोग अपने बच्चों के करियर को लेकर आशा खो रहे हैं. इससे लोगों के परिवार भी प्रभावित होते हैं. युवाओं और लोगों के हित के लिए आंदोलन करने पर बच्चू कडू के खिलाफ दर्ज मामले तुरंत वापस लेने की मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी ने की.

प्रहार ने कहा कि सचिन तेंदुलकर जुए को बढ़ावा देना बंद नहीं करते हैं, तो सरकार को उनका भारत रत्न पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए. कडू के खिलाफ दर्ज मामले तुरंत वापस लेने की मांग की है. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार उपजिला प्रमुख शंभु मालठाणे, बाला शेरेकर, अमोल पोटे, निरंजन गावंडे, परवेज सौदागर, राहुल धानोरकर, उमर अब्दुल्ला, छोटू अधाऊ, मनाब भाई, सोनू ठाकरे, नीलेश चोपड़े, ऋषभ धुमाले, शुभम खरोले, इवान गायन, रूपेश लोंढे, रोशन धुमाले, श्याम धुमाले, संकेत इंगले, कुणाल वंजारी, अमर अभ्यंकर, विशाल इंगले, योगेश सावले, अक्षय पुंडकर, प्रसन्नजीत सावले, रोशन लोंढे, धीरज नागेशे, प्रशांत बावनथले, ज्ञानेश्वर उके, शुभम महाले, दीप कुडालकर, स्वराज ढोले, संदेश वानखड़े, अक्षय शेवाले, अतुल शेवाले आदि ने की है.