Uttar Pradesh, Mathura, SP Martand Prakash Singh, Mathura road accident, Uttar Pradesh a road accident, UP Police, Traffic Police, UP News, Uttar Pradesh News
File Photo

अमरावती. शिविर से वापस घर की ओर लौट रहे दोपहिया चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर घायल हो जाने से उसकी उपजिला अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में दोपहिया पर सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिखलदरा तहसील के आहाड निवासी अजय मनीराम कासदेकर (27), अनिल बाबूलाल गवते (34) और राजेश गवते मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 27/एटी 1108) से टेंब्रुसोडा में आयोजित कैम्प में राशनकार्ड और जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए गए थे.

वापस लौटते समय अनिल गवते मोटरसाइकिल चला रहे थे. इस समय भंडारज गांव के समीप मार्ग से सामने से आ रहे भीमसिंग ओंकार धांडे को दोपहिया की टक्कर लग गई जिससे तीनों नीचे गिर पड़े. भीमसिंह धांडे गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा मोटरसाइकिल सवार तीनों को भी गंभीर चोटिल हुए थे. आसपास के लोगों ने उन्हें उपजिला अस्पताल भर्ती किया.

चारों की हालत नाजुक होने से उन्हें अमरावती के जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार दौरान भीमसिंह धांडे की मौत हो गई. अंजनगांव पुलिस ने अजय कासदेकर की शिकायत पर अनिल गवते के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.