Narveer Tanaji Malusare Sports School inaugurated

    Loading

    औरंगाबाद. छत्रपति शाहू महाराज जयंती के उपलक्ष्य में शहर के कांचनवाडी में स्थित छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण संस्था ने तीन एकड़ में निर्माण किए क्रीडा संकूल का उद्घाटन संस्था की विश्वस्त लता पदमाकर मुले के हाथों शनिवार को किया गया। स्टेडिय़म में उच्च दर्जे की सुविधा, बेहतर पिच खिलाडि़यों के दृष्टि से जरुरी सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई है। पूरी सुविधा से लैस यह शहर का छठां क्रिकेट स्टेडिय़म साबित होगा।

    क्रिकेट मैदान के निकट ही बॉस्केट बॉल कोर्ट, कबड्डी, वॉलीबॉल का मैदान तैयार किया गया है। सभी मैदान यह अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किए गए है। यह स्टेडिय़म सीएसएमएसएस शिक्षण संस्था में शिक्षा हासिल करनेवाले छात्रों का खेल में दिलचस्पी बढ़े इसके लिए से तैयार किया गया। अंतर महाविद्यालयीन तथा अन्य क्रिकेट स्पर्धाएं इस स्टेडिय़म में होगी। कम जमीन तथा कम खर्च में सभी सुविधाओं से लैस स्टेडिय़म तैयार किया गया। इस अवसर पर सीएसएमएसएस शिक्षण संस्था के अध्यक्ष रणजीत मुले के हाथों क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया गया। वॉलीबॉल मैदान का विश्वस्त वीरेन्द्र पवार, कबड्डी मैदान का  अरुण पेरे पाटिल, बॉस्केट बॉल मैदान का उद्घाटन सदस्य रोहिणी रणजीत मुले एवं पार्थ मुले के  हाथों किया गया।

    क्रीडा संकूल के निर्माण में संस्था के सचिव पदमाकर मुले व विश्वस्त  समीर मुले का मार्गदर्शन मिला। क्रीडा संकूल के तांत्रिक बाजू प्राचार्य गणेश डोंगरे, पिच व हरियाली एवं मैदान की संपूर्ण व्यवस्था संतोष दहिहंडे तथा सिविल कार्य राज तांबे पाटिल ने संभाली। उद्घाटन के अवसर पर जनार्दन कांबले, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. सुभाष भोयर, डॉ. लता काले, डॉ. डी.के. शेलके, डॉ. उल्हास शिंदे, सीए योगेश राजापुरे, अशोक आहेर, संस्था के पीआरओ संजय वालुंज पाटिल, कार्यालय अधीक्षक व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।