Mangal Prabhat Lodha
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिन (Marathwada Liberation War Day) के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के कौशल (Skill), रोजगार (Employment), उद्योजकता (Entrepreneurship) और नविनता विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कौशल विकास, उद्योजकता अप्रेंटिसशिप और दो दिवसीय महारोजगार सम्मेलन आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में संपन्न होगा। यह जानकारी राज्य के पर्यटन, कौशल, रोजगार और उद्योजकता मंत्री मंगल प्रभात लोढा (Mangal Prabhat Lodha) ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। 

    उन्होंने बताया कि इस महारोजगार सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा। उद्घाटन के अवसर पर उनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड, राज्य के रोगायो मंत्री संदिपान भुमरे, सहकार मंत्री अतुल सावे, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, कौशल और रोजगार विभाग की प्रधान सचिव मनीषा वर्मा, आयुक्त दीपेन्द्र सिंह कुशवाह प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे। 

    नामचीन कंपनियां लेंगी हिस्सा 

    राज्य के पर्यटन, कौशल और रोजगार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर में नामचीन बजाज ऑटो लि., एनआरबी बेअरिंग प्रा. लि., फोर्ब्स एंड कंपनी लि., अजंता फार्मा लि., पैरासन मशिनरी इंडिया लि., अजीत सीड्स प्रा. लि., नवभारत फर्टिलाइजर, मराठवाड़ा ऑटो कॉम प्रा. लि., वैराक इंजीनियरिंग प्रा. लि., पित्ती इंजीनियरिंग लि., पर्किन्स इंडिया प्रा. लि. हिस्सा लेंगी। सम्मेमलन में दसवी, बारहवीं, स्नातक फार्मसी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, डिग्री आदि पात्रता धारक उम्मीदवारों को नौकरी के लिए अवसर उपलब्ध रहेंगे। इस महासम्मेलन में 2 हजार 283 युवाओं को  नौकरी मिलेगी। 

    अप्रेंटिसशिप सम्मेलन

    मंगल प्रभात लोढा ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से एक अथवा दो साल का तांत्रिक पाठयक्रम सफल हुए उम्मीदवारों के लिए धूत ट्रान्समिशन प्रा. लि., इंडुरन्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि., रुचा इंजीनियरिंग प्रा. लि., परमिस्किल ट्रैनिंग इंडिया प्रा. लि., निल मेटल प्रोडक्ट प्रा. लि. जैसी 64 नामचीन  कंपनियां ट्रेनी उम्मीदवारों को प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 3020 अप्रेंटिसशिप पदों को भरेगी। महारोजगार सम्मेलन में महाराष्ट्र राज्य कौशल विकास सोसाइटी द्वारा चलाए जाने वाले विविध कौशल विकास प्रशिक्षण योजना से सफल हुए उम्मीदवारों में से प्रतिनिधि के रुप में 11 उम्मीदवारों को कौशल प्रमाणपत्र वितरण और कौशल्य प्रशिक्षण लिए उम्मीदवारों में से जिन उम्मीदवारों को नौकरी प्राप्त हुई है, उनमें से 11 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। 

    स्टार्ट अप और इनोवेशन और तकनीकी प्रदर्शनी

    राज्य के पर्यटन, कौशल और रोजगार मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने बताया कि सम्मेलन के प्रदर्शन स्थल पर कृषि, स्वास्थ्य, घनकचरा व्यवस्थापन, स्मार्ट इन्फ्रा ऐसे विविध क्षेत्र में काम करने वाले 30 स्टार्ट एप्स और नव उद्योजकों को अपनी नविनता पूर्ण उत्पादन और सेवा का प्रदर्शन भराया जाएगा। इच्छुक नव-उद्योजकों को मार्गदर्शन और स्टार्ट एप द्वारा तैयार किए गए नए उपाय के अवसर, समझकर लेने और नए तकनीकी ज्ञान की जानकारी हासिल करने का अवसर उपलब्ध होगा।