‘नमो ऐप’ भी बैन करें – कांग्रेस के ‘इस’ नेता ने की मांग

Loading

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चौव्हान ने नमो ऐप बैन करने की मांग की है। चौव्हान ने एक ट्वीट कर यह मांग की है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 130 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी ख़तरे में थी इसलिए सरकार ने चीन के 59 ऐप बैन कर दिए। इसी पृष्ठभूमि पर उपयोगकर्ताओं की जानकारी इकट्ठा करने वाले, खुद निजी सेटिंग को बदलना और उपयोगकर्ताओं का डेटा विदेशी कंपनियों को भेजने वाले ‘नमो ऐप’ भी बंद किया जाना चाहिए। इसके साथ ही #BanNaMoApp इस हैशटैग को भी ट्रेंड किया है। 

बता दें कि, पूर्व लदाख में हुई झड़प के बाद भारत चीन के विरोध में भड़का है। इसी बिच सोमवार को भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करके चीन के 59 ऐप भारत में बैन कर दिए। कुछ दिनों पहले ही भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा 52 खतरनाक चीनी ऐप के संदर्भ में सूचित किया था। इसी पृष्ठभूमि पर यह फैसला लिया गया। इन ऐप में TikTok, UC Browser, Xender, ShareIt, Clean Master समेत अन्य ऐप शामिल है।  

इस निर्णय के बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कुछ लोगों ने समर्थन किया।