होंडा कार पलटने से 5 लोग जख्मी

    Loading

    • नेरला की घटना

    अड्याल चिचाल: रविवार 8 मई को दोपहर 2.30 बजे के दौरान भंडारा पवनी महामार्ग पर के नेरला पावर हाऊस को लगकर तेज गति से जानेवाली होंडा आय कार पलटी होने से चालक के साथ चार लोग जख्मी होने की घटना नेरला पावर हाऊस समीप घटीत हुई. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पवनी तहसील के कोंढा निवासी चालक मालिक नरेंद्र कुर्झेकर (40), देवू कुर्झेकर (4),  गुंजन कुर्झेकर (30), कांचन कुर्झेकर (35), निर्मला कुर्झेकर (50) यह होंडा आय कार (क्र. एम.एच. 2 डी.जे. 607) से भंडारा की ओर जा रहे थे.  चालक का संतुलन बिघडने से कार दो पलटी खाकर सडक किनारे के पेड को जाकर भीडी. जिसमें नरेंद्र कुर्झेकर (40)  जख्मी हुआ. 

    इस दौरान भंडारा से पवनी की ओर आनेवाले लोगों ने सदर दुर्घटना होने का दिखायी देने पर उन्होंने अडयाल पुलिस थाना को जानकारी दी. जानकारी के आधार पर थानेदार सुधिर बोरकुटे, रामकृष्ण बावणकुले, संदिप नवरखेडे ने शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की. एवं पांचों ही जख्मियों को गाडी से बाहर निकालकर  उनको उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल भंडारा में भेजा गया.