भंडारा रोड की ओर निर्माण विभाग की अनदेखी, चिरिमिरी ग्रुप के सदस्यों ने की सफाई

    Loading

    तुमसर. भंडारा रोड पर स्थित कृषि उपज बाज़ार समिति के सामने की सड़क की हालत खस्ता होने से चिरिमिरी ग्रुप द्वारा सड़क की सफाई कर लोगों को राहत पंहुचाई. 

    उपरोक्त सड़क पर लगाए गए 2 ब्रेकर पर रेडिअम वर्क नहीं करने एवं गड्ढे के भरे गए पैचेस उखड़ने से गिट्टी सड़क पर बिखरी हुई थी. इससे अनेको बार दुर्घटनाए हो चुकी है. एवं अनेक लोग जख्मी हुए थे. फिर भी सबंधित विभाग द्वारा अनदेखी की जाने से बाज़ार समिति के आढ़तिया एवं व्यापारीयो ने सड़क पर पड़ी गिट्टी एवं चुर्रि  साफ़ कर सड़क की सफाई की. एवं ब्रेकर पर पेंट लगाया.

    इसमे चिरीमीरी ग्रुप के अध्यक्ष एवं सदस्य अनिल जिभकाटे, पंकज बालपांडे, मनोज असाटी, हेमंत गायधने, राजु ढ़ेंगे, राजु भूरे, कैलास समरित, प्रफुल तिबुड़े, राजेश बालपांडे, मनीष मेश्राम, श्रावण मस्के, श्रावण रोहनकर, प्रकाश मंत्री, विजय कावडे, सचिन मेश्राम, सुरेश चकोले,  रवि तुमसरे, नरेश तिघरे ने सहयोग किया. साथ ही विभाग को चेतावनी दी कि, यदि भविष्य में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा.