
भंडारा. मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से शुरू बारिश के बाद बांधों से छोड़ा हुआ पानी वैनगंगा होते हुए गोसे खुर्द परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में पहुँचने के बाद गोसे खुर्द बांध के 19 दरवाजे खोल दिए हैं.
शनिवार दोपहर बांध का जलस्तर 245.250 मीटर रहा वहीं लाइव स्टोरेज 487.877 मिलियन क्यूबिक मीटर है जो की 65.91 प्रतिशत है. बांध के 33 गेट से 19 गेट आधे मीटर से खुले हैं.
जिले में विगत कुछ दिनों से बारिश नया होने से परेशान किसानों को राहत देने के लिए गोसे खुर्द परियोजना के दाहिने किनारे की नहर से सिंचाई के लिए 48 घन मीटर प्रति सेकंड (क्यूसेक) के हिसाब से पानी छोड़ा जा रहा है. लाभ क्षेत्र के धान उत्पादकों से इस से काफी राहत मिली है. फिलहाल गोसे से होने वाला कुल बहाव 2313 क्यूसेक बना हुआ है.