26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

  • 35 को डिस्चार्ज

बुलढाना. प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट द्वारा प्राप्त 397 रिपोर्ट में से 330 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव और 67 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पॉजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला से प्राप्त 41 व रैपिड टेस्ट से प्राप्त 26 रिपोर्ट का समावेश है.  निगेटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला से 144 और रैपिड टेस्ट में 186 रिपोर्ट का समावेश है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में चिखली, बुलढाना, मलकापुर, लोणार, खामगांव, देऊलगांव राजा, जलगांव जामोद, शेगांव, सिंदखेड राजा निवासी मरीजों का समावेश है. रविवार को 35 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.

  171 रिपोर्ट प्रलंबित
 निवासी उप जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 12,320 रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 1,160 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. रविवार को 171 रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में कुल मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,907 तक पहुंची है जिसमें से 1,160 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी है. जिले में 712 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हो चुकी है.