grampanchayt Election

Loading

खामगांव. बुलढाना जिले के 453 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव हो रहे है. जिसमें खामगांव तहसील के 71 ग्राम पंचायतों का और कुल 1 लाख 33 हजार मतदाताओं का समावेश है. मतदान के लिये 262 मतदान केंद्र होकर 236 प्रभाग से 657 सदस्य चुने जायेंगे. चुनाव विभाग द्वारा चुनाव के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषाणा की गयी है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को चुनाव होगा तथा 18 जनवरी को मतगणना होगी.

चुनाव के दौरान कोरोना के चलते विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी. जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से स्वतंत्र रूप से मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गयी है. उसका गंभीरता से पालन करने का आवाहन चुनाव आयोग ने किया है. चुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 से 30 दिसंबर 2020 तक स्वीकारे जाएंगे. सरकारी छुट्टी के दिन नामांकन पत्र स्वीकृत नहीं होगे. छंटनी 31 दिसंबर को होगी. नामांकन पत्र वापिस लेने की अवधि 4 जनवरी तक है. इसी चुनाव का निशान उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 25 सितंबर 2020 को प्रकाशित मतदाता सूची इस चुनाव के लिए ग्राह्य होगी. इस अनुसार ग्राम पंचायत की प्रभागनिहाय प्रारूप मतदाता सूची 1 दिसंबर को प्रसिद्ध की गयी है. तहसील के 71 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 70,992 पुरूष व 62,101 महिला इस तरह कुल मिलाकर 1 लाख 33 हजार 93 मतदाता हैं. चुनाव के लिये 24 चुनाव निर्णय अधिकारी व 24 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी नियुक्त किए गए है. ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पहले निकाला गया सरपंच पद का आरक्षण रद्द होने से कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है.

इन ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

तहसील के इन 71 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने जा रहे है. जिसमें अड़गांव, आंबेटाकली, आवार, भंडारी, बोथाकाजी, चिंचपुर, ज्ञानगंगापुर, गणेशपुर, गारडगांव, गवंढाला, घाटपुरी, गोंधनापुर, हिंगणा कारेगांव, हिवरखेड़, हिवरा खु, जनुना, कालेगांव, कारेगांव बु, कोलोरी, कुंबेफल, लाखनवाडा बु., मांडका, पाला, पारखेड़, राहुड, शहापुर, शिरसगांव देशमुख, शीर्ला नेमाने, सुटाला खु, टेंभुर्णा, उमरा अटाली, वाडी, अंबिकापुर, अंत्रज, आसा, भालेगांव, बोरजवला, चीतोडा, ढोरपगांव, घाणेगांव, हिवरा बु., जलका भडंग, कदमापुर, कंचनपुर, कंजारा, खोलखेड़, लाखनवाड़ा खु., लांजुड़, निमकवला, निपाणा, पलशी खु., पातोंडा, पिंप्री देशमुख, पिंप्री गवली, पिंप्री कोरडे, पोरज, रामनगर, संभापुर, शेलोडी, शिराला, सुजातपुर, सुटाला बु., टाकली, वाकुड, दधम, बोरी, पिंपलगांव राजा, निरोड, पिंप्राला, विहिगांव ग्राम पंचायतों का समावेश है.

अंतिम दिन भीड़ न करते हुए पहले ही नामांकन दाखिल करें

नामांकन पत्र दाखिल करते समय भीड़ ना हो इसलिये कोविड संदर्भ में नियमों का पालन करना जरूरी है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक को मास्क लगाना जरूरी है. अंतिम दिन की भीड़ टालने के लिए उसके पूर्व ही नामांकन पत्र दाखिल करें -डा.शीतलकुमार रसाल, तहसीलदार, खामगांव.