buldhana-Congress city president-ended-his-life-over-breakup-with-girlfriend

बुलढाणा : बुलढाणा (Buldhana) जिले से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। यहां के देउलगांव राजा तालुका के देउलगांव माही में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष (Congress city president’s Suicide) ने आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष को प्यार में धोखा मिला था। इसलिए उसने यह कदम उठा लिया।

26 साल के इस युवक का नाम गजानन गुरव है। उसका गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। लेकिन इस लड़की के किसी और से संबंध होने के कारण गजानन गुरव ने खंडोबा मंदिर क्षेत्र में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। गजानन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक वीडियो डालकर आत्महत्या कर ली। इस वीडियो में गजानन ने कहा कि, उसे प्यार में धोखा मिला, इसलिए उसने अपनी जान देने का फैसला किया।

गजानन ने आत्महत्या (Suicide) करने से पहले अपने दोस्तों और परिवार को भावनात्मक संदेश भी लिखा था।  गजानन गुरव नाम के एक युवक ने “अपनी रानी किसी की दीवानी हो गई”, मेरे जाने के बाद तुम मुझे याद करोगे। ऐसा कहकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे तालुका में शोक व्यक्त किया जा रहा है।