शिक्षकों के लिए पालकों ने जमाया स्कूल में ठिया

खामगांव. तहसील के पाला गांव के जिला परिषद स्कूâल में शिक्षकों के रिक्त पद भरने संदर्भ में बार-बार निवेदन देने पर भी अनदेखी की गई. जिसके चलते २९ जुलाई को पालकों ने छात्रों के साथ स्कूल में ठिया

Loading

खामगांव. तहसील के पाला गांव के जिला परिषद स्कूâल में शिक्षकों के रिक्त पद भरने संदर्भ में बार-बार निवेदन देने पर भी अनदेखी की गई. जिसके चलते २९ जुलाई को पालकों ने छात्रों के साथ स्कूल में ठिया जमाकर नाराजगी जतायी. पाला गांव के इस स्कूल में १ से ७ वीं तक कक्षा में कुल ९3 छात्र पढ़ते है. उन्हें पढ़ाने के लिए मुख्याध्यापक समेत शिक्षक के ५ पद मंजूर है. जिसमें से 3 पद रिक्त है. केवल दो ही शिक्षक कार्यरत है. इसमें भी एक की और मुख्याध्यापक व शालेय पोषाहार का प्रभार है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई कैâसे होगी. यह चिंता पालकों को सता रही थी. जिसके लिए शिक्षक के रिक्त पद भरने की मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी मांग अनदेखी किये जाने से गुस्साए पालकों ने स्कूल में छात्रों के साथ ठिया दिया.