1.38 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा गणवेश, जिले के लिए 8.30 करोड़ रु. की राशि स्वीकृत

    Loading

    बुलढाना. स्कूल के शुरु होते ही छात्रों को दो गणवेश उपलब्ध हो इसलिए राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के लिए 8 करोड़ 30 लाख 53 हजार 800 रु. की राशि स्वीकृत की है. जिससे छात्रों को स्कूल की शुरुआत में ही दो यूनिफॉर्म दिए जा सकेंगे. यह राशि तहसील स्तर पर संबंधित स्कूल प्रबंधन समिति के खातों में तुरंत भेजी जाएगी. 

    जिला परिषद व स्थानीय सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा की सभी लड़कियां, सभी पिछड़े वर्ग के बच्चों और गरीबी रेखा से नीचे के माता-पिता के बच्चों को दो गणवेश निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है.

    इस योजना के चलते जिले में इस वर्ष जिले के 1 लाख 35 हजार 423 छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे. इसमें 85,576 लड़कियां, 19,609 अनुसूचित जाति के लड़के, 5,973 अनुसूचित जनजाति के लड़के और 27,265 बीपीएल लड़के शामिल होंगे. एक गणवेश के लिए सरकार की ओर से 300 रुपये प्रति छात्र मंजूर किए जाते है. जिसके चलते दो गणवेश के लिए 600 रु. का अनुदान प्रत्येक विद्यार्थी के लिए स्वीकृत किया गया है.

    यह अनुदान जिला परिषद को समग्र शिक्षा अभियान से प्राप्त हुआ है. यह अनुदान सभी पंचायत समितियों के माध्यम से जिला परिषद द्वारा तत्काल वितरित किया जाएगा. इस बीच, स्कूल का ड्रेस कोड कौनसा रखना है, यह स्कूल प्रबंधन समिति पर निर्भर करेगा. स्कूल प्रबंधन समिति को यूनिफॉर्म सिलने के साथ-साथ कपड़ों के टिकाऊपन की जिम्मेदारी दी गई है. तहसील अनुसार विद्यार्थियों की संख्या द्वारा प्राप्त निधि इस प्रकार उपलब्ध कराई गई है. 

    तहसीलवार प्राप्त निधि

    ——————————————
    तहसील विद्यार्थी संख्या प्राप्त निधि
    ——————————————

    बुलढाना 12,969 73,01,400 

    चिखली 16,594 99,08,400

    खामगांव 19,072 1,14,43,200

    देऊलगांव राजा 7,745 46,47,000

    मोताला 10,569 63,41,400

    लोणार 8,106 48,63,600

    मलकापुर 6,638 39,82,800

    मेहकर 12,668 76,00,800

    जलगांव जामोद 10,853 65,11,800

    नांदुरा 8,138 48,82,800

    संग्रामपुर 10,144 60,86,400

    शेगांव 6,988 41,92,800

    सिदखेड़ राजा 8,819 52,91,400

    ——————————————