अतिक्रमण धारकों पर हो रहा अन्याय दूर करे, भूमि मुक्ति का जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा

    Loading

    बुलढाना. जिले में अतिक्रमण धारकों पर अन्याय किया जा रहा है. यह अन्याय जल्द से जल्द रोका जाए, इस मुख्य मांग को लेकर भूमि मुक्ति मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. यह मोर्चा शहर के जयस्तंभ चौक से बाजार लाइन, जनता चौक, तहसील चौक, स्टेट बैंक परिसर से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाला गया. 

    जिलाधिकारी कार्यालय पर यह मोर्चा पहुंचने के बाद भूमि मुक्ति मोर्चा के शिष्टमंडल ने अपनी मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि, पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण धारकों पर अन्याय किया जा रहा है. पेनटाकली परियोजना क्षेत्र में कई अतिक्रमण धारक रहते है. इन अतिक्रमण धारकों की उनकी जगहों से हटाया जा रहा है. इस इलाके में हजारों अतिक्रमण धारकों के मामले अभी भी प्रलंबित पड़े हुए है. जिसके बावजूद वन विभाग यह जमीन अपने कब्जें में लेने की कोशिश कर रहा है. इसलिए इस मामले को तत्काल स्थगिति प्रदान की जाए व नागपुर हाई कोर्ट मामले की सुनवाई तक पुनर्वास प्रक्रिया शुरु ना किए जाने की मांग की गई है. 

    इस आंदोलन में बाबुराव सरदार, भीमराव खरात, लक्ष्मण ठोसरे, रमशे गाडेकर, प्रभाकर वाकोडे, प्रकाश वानखेड़े, भगवान गवई, गजानन जाधव, मधुकर मिसाल, प्रमोद पोहेकर, शेषराव चव्हाण, सुभाष घुगे, अशोक इंगल, ज्ञानदेव मिसाल, किसन तायडे, रामेश्वर चव्हाण, दीपक कस्तुरे, अनिस पठान, प्रकाश तायडे, भगवान तायड़े आदि उपस्थित थे.