देशी शराब की दूकानें बंद करने की मांग

खामगांव.तहसील के पिंपलगांव राजा गांव में मुख्य बाजार में देशी शराब की दूकान होने के कारण महिला और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह दूकान सुबह ६ बजे से देर रात २ बजे तक खुली

Loading

खामगांव. तहसील के पिंपलगांव राजा गांव में मुख्य बाजार में देशी शराब की दूकान होने के कारण महिला और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह दूकान सुबह ६ बजे से देर रात २ बजे तक खुली रहती है. जिस कारण गांव के युवक शराब की बुरी लत के शिकार हो रहे हैं. इसलिये शराब की दूकान बंद करने की मांग स्थानीय महिलाओं ने एक ज्ञापन व्दारा राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की से की है. यह ज्ञापन पिंपलगाव राजा पुलिस मार्फâत दिया गया. ज्ञापन देते समय यशोदा माकोडे, सुशिला धोरण, पुष्पा वानखेडे, सुनिता माकोडे, नंदा माकोडे, लीला जुबडे, विमल कावसकार समेत सैकडों महिलाए उपस्थित थी.