
मलकापुर. जिगाव प्रकल्पग्रस्तों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए आंदोलन कर जिगांव प्रकल्प का काम रोका. इस आंदोलन का नेतृत्व नगराध्यक्ष एड.हरिश रावल, राजू काटे, संतोष डिवरे, पुरुषोत्तम झाल्टे, विजु काले,
मलकापुर. जिगाव प्रकल्पग्रस्तों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए आंदोलन कर जिगांव प्रकल्प का काम रोका. इस आंदोलन का नेतृत्व नगराध्यक्ष एड.हरिश रावल, राजू काटे, संतोष डिवरे, पुरुषोत्तम झाल्टे, विजु काले, राम पांडव ने किया. जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक प्रकल्प का काम शुरू नहीं होने देंगे. ऐसा रवैया प्रकल्पग्रस्तों ने अपनाया था.
करीबन ५०० प्रकल्पग्रस्त इस आंदोलन में शामिल हुए थे. प्रकल्पग्रस्तों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए कई बार प्रशासन को निवेदन दिए है. किंतु कोई लाभ नही हुआ. आखिर उन्हें आंदोलन कर प्रकल्प का काम रोकने का कदम उठाना पड़ा. इस वक्त प्रकल्प के अभियंता पाचपोल, शिंदे, जुनेजा इन्होने आंदोलन कर्ताओको समझाने का प्रयास किया. आखिर प्रकल्प का काम बंद करना पड़ा.