
चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 112 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई है. नए 97 बाधितों की वृध्दी हुई है तो 4 बाधितों की मृत्यु हुई है.
जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 21,718 पर पहूची है. शुरूवात से अबतक स्वस्थ हुए बाधितों की संख्या 20,626 हुई है. फिलहाल 747 पर उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 1,63,580 बाधितों की नमुनों की जांच की है. जिनमे 1,39,757 नमुने निगेटीव पाई गई है.
शुक्रवार को हुए मृतकों में जिवती तहसील के पालेझरी के 33 वर्षीय पुरूष, बल्लारपुर के बामणी के 74 वर्षीय पुरूष, भद्रावती के कुकवाडा के 52 वर्षीय पुरूष व घुग्घुस के आमराई वार्ड निवासी 63 वर्षीय पुरूष का समावेश है. अबतक जिले में 345 बाधितों की मृत्यु हुई है.