
चंद्रपुर. भिसी तहसील के कोसे कन्हाल रिठ खेत में रमेश कावली के बैल पर बाघ ने हमला किया. जिसमें बैल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार की मध्यरात्री घटी. घटना स्थल से बाघ ने बैल को घसीटते हुवे जंगल ले गया. बैल की मृत्यु से अब खेती कार्य कैसे कर यह प्रश्न किसान के सामने निर्माण हुवा है.
किसानों की शिकायत पर भिसी वनविभाग के क्षेत्र सहाय्यक संतोष औतकर, वनपाल अमोल झलके ने घटनास्थल भेट देकर पुछताछ की. जांच में बाघ के हमले में बैल की मृत्यु की जानकारी मिली. किसान को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग परिसर के नागरीकों ने की है.