ब्रम्हपुरी बाजार समिति पर कांग्रेस का वर्चस्व, 18 में से 14 स्थानों पर विजय

Loading

ब्रम्हपुरी: ब्रम्हपुरी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के 18 सीटों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस पुरस्कृत पैनल को 14 और भाजपा प्रणित पैनल को 4 सीटों पर विजय मिली. पिछले कई वर्षो से कांग्रेस की सत्ता और कांग्रेस ने अपना गड बचाये रखा.

18 सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा था. इसमें से अन्य पिछडा वर्ग की सीट से कांग्रेस के प्रभाकर सेलोकर निर्विरोध चुने गए थे. 17 सीटों के लिए चुनाव हुए.

इसमें सहकारी संस्था गट से कांग्रेस के अरूण अलोने, राजेश तलमले, दिवाकर मातेरे, प्रमोद मोटघरे, किशोर राऊत विजयी हुए. महिला आरक्षित गट से कांग्रेस की सुनीता खेमराज तिडके, अंजली अनंता उरकुडे विजयी हुए., विमुक्त जाति, भटकी जनजाति गट से कांग्रेस के ब्रम्हदेव दिघोरे विजयी हुए, ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र से उमेश धोटे, संजय राऊत, प्रेमानंद मेश्राम, ज्ञानेश्वर झरकर विजय हुए. व्यापारी एवं अडते  निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रशांत उराडे विजय हुए.

कांग्रेस पुरस्कृत पैनल के विजयी उम्मीदवारों ने जीत का श्रेय विधायक विजय वडेट्टीवार, तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अध्यक्ष खेमराज तिडके, तालुका काँग्रेस कमिटीचे कार्याध्यक्ष प्रभाकर सेलोकर, जिल्हा मध्यवर्ती सहकारी बँकेचे संचालक दामोधर मिसार, जिल्हा मध्यवर्ती बॅंकेचे उपाध्यक्ष यशवंत दिघोरे, माजी जि.प. सदस्य डॉ राजेश कांबळे, माजी जि.प.सदस्य प्रमोद चिमुरकर, माजी जि.प.सदस्या स्मिताताई पारधी, जिल्हा मध्यवर्ती बॅंकेच्या संचालिका सुचित्रा ठाकरे, माजी सभापती नेताजी मेश्राम, नगरपरिषदेचे गटनेता विलास विखार, शहर काँग्रेसचे अध्यक्ष हितेंद्र राऊत, युवक काँग्रेसचे तालुकाध्यक्ष सोनू नाकतोडे, महीला काँग्रेसच्या तालुकाध्यक्ष मंगलाताई लोनबले, महीला काँग्रेसच्या शहराध्यक्षा योगिताताई आमले कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को दिया है.