
चंद्रपुर. खेती के काम निपटाकर घर की ओर आ रहे किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे गंभीर जखमी किया है. यह घटना सोमवार 4 जुलाई की दोपहर घटी. जखमी किसान का नाम मूल तहसील चिखली निवासी डोमाजी रामजी चुदरी है.
चिखली से पूर्व की ओर कन्हालगांव देवस्थान मार्ग पर चुदरी की खेती है. प्रतिदिन की तरह खेती पर काम करने गया. दौरान काम निपटाकर घर लौटते समय उसपर जंगली सुअर ने हमला किया. जिसमें वह गंभीर जखमी हो गया. जानकारी मिलते ही किसान को चिखली ग्रामवासियों ने मूल उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे चंद्रपुर रेफर किया. सावली उपवन परिक्षेत्र के वनरक्षक धनविजय ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी वसंत कामडी को घटना की जानकारी दी गई. घटना का पंचनामा किया आगे की जांच वनविभाग कर रहा है.