File Photo
File Photo

Loading

चंद्रपुर. कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पानठेलों से खर्रा, गुटखा आदि बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मनपा प्रशासन भी इस मामले में सख्ती से पेश आ रहा है. खर्रा खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वालों पर कार्रवाई कर उनसे दंड वसूला गया है. खर्रे और गुटखे से मनपा के विभाग में गंदगी फैलाने वाले कर्मियों पर भी मनपा आयुक्त राजेश मोहिते ने सख्ती दिखाई है. मनपा आयुक्त ने मनपा के सभी विभाग के कर्मचारियों की जांच कर उनके पास खर्रा एव गुटखे की पुड़ी है या नहीं इसकी जांच की. जिससे मनपा कर्मचरियों में हड़कंप मच गया था.

कर्मचारियों पर भी सख्ती
शहर में विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिस तरह से सामान्य लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है, उसी तरह की सख्ती स्वयं के विभाग के खर्रे और गुटखे के शौकिन कर्मियों, अधिकारियों के खिलाफ भी मनपा प्रशासन ने दिखाई है. मनना आयुक्त मोहिते ने मनपा के सभी विभागों में स्वयं जाकर एक-एक अधिकारी एवं कर्मी की जांच की. जिनके पास खर्रा बरामद हुआ, उन्हें सख्त हिदायत दी गई. मनपा आयुक्त मोहिते ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को समझदारी का परिचय देना है.