Tiger Terror

Loading

चंद्रपुर. शहर के इंदिरा नगर निवासी पुरूषोत्तम चिंतामन बोपचे परिवार की विधायक किशोर जोरगेवार ने भेट ली. इस दौरान उन्होने मृतक के परिवार को तत्काल शासकीय सहायता देने की सूचना की. तथा इस क्षेत्र में मुक्त संचार कर रहे बाघ का जल्द से जल्द बंदोबस्त करने की मांग उन्होने की है. इस मांग का ज्ञापन उन्होने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व वनमंत्री सुधिर मुनगंटीवार को भेजा है. 

इंदिरा नगर निवासी पुरुषोत्तम चिंतामन बोपचे एमईएल जंगल के पास गए थे. इस दौरान बाघ ने उनपर हमला किया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. तत्पश्चात विधायक जोरगेवार ने उनके परिवार की भेट लेकर सात्वना व्यक्त की. विधायक जोरगेवार ने मृतक की पत्नी को कंत्राटी तौर पर नोकरी पर लेने की सूचना वनअधिकारीयों से की. इस समय यंग चांदा ब्रिगेड के आदिवासी विभाग जिलाध्यक्ष जितेश कुलमेथे, आनंद रणशुर, नितेश गवली, डॉ. गिरिधर येडे, पप्पू बोपचे, तुषार येरमे, संजय पटले, सोनू मड़ावी, पंकज चटप आदि मौजूद थे. 

डेढ़ माह में यह दूसरी घटना है. इस परिसर में आबादी है. यह गंभीर मामला है. इस ओर वनविभाग ने ध्यान देना आवश्यक है. बाघ को जल्द से जल्द पिंजरे में बंद करने की मांग जोरगेवार ने की है. इस तरह का ज्ञापन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भेज दिया है.