चीनी वस्तुए जलाकर मनसे का उग्र आंदोलन

  • चीन के विरोध में जोरदार नारेबाजी

Loading

चंद्रपुर. चीन द्वारा भारत पर किए जा रहे हमलों के निषेधार्थ महाराष्ट्र नवनर्मिाण सेना की ओर से मनसे शहर अध्यक्ष रोडे के नेतृत्व में शुक्रवार को तुकूम के चौक में चीनी वस्तुए जलाकर चीन का निषेध किया गया. आंदोलन में चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी. 

इस समय चीनी सैनिकों के हमले में शहिद हुए भारतीय जवानों को श्रध्दांजली अर्पित की गयी. चीन को भारत ने जवाबी कार्रवाई में अच्छा सबक सिखाने की मांग की गयी. आंदोलन में चीन कंपनी के मोबाईल, इलेक्ट्रिक सिरीज, चीनी ध्वज को जलाया गया. 

आंदोलन में मनसे चंद्रपुर शहर अध्यक्ष मनदिप रोडे, सुनिता गायकवाड, शहर सचिव सुमीत करपे, मनवीसे जिलाउपाध्यक्ष चंदनखेडे, नितीन पेंदाम, अर्चना आमटे, प्रिति रामटेके, स्वाभी राऊत, संगीता धात्रक, संदिप अरडे, मिथुन महाकुलकर, नितेश जांभुलकर, नितीन बावने, रविश आडेपवार, राहुल मडावी आदि मनसे सैनिक उपस्थित थे.