thane,palghar, rain
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)

Loading

चंद्रपुर.  बीते सप्ताह में हर तरफ अत्यधिक बारिश के कारण हुई परेशानी के बाद अब 26 और 27 जुलाई को चंद्रपुर जिले समेत विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के नागपुर केंद्र ने यह अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्कता की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ के जिन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, उनमें चंद्रपुर, गढ़चिरोली, गोंदिया, भंडारा और यवतमाल का समावेश है.

सूत्रों के अनुसार ऑरेंज अलर्ट के तहत चंद्रपुर जिले में 26 और 27 जुलाई, गढ़चिरोली, यवतमाल में 26 जुलाई तथा भंडारा, गोंदिया जिलों में 27 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. इस अनुमान के तहत उक्त दिनों में कुछ क्षेत्रों में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है.

चंद्रपुर जिले के 5 डैम फुल्ल

चंद्रपुर जिले में 24 जुलाई तक औसत की तुलना में इस मौसम की 43 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. चंद्रपुर जिले में आम तौर पर एक मौसम में औसतन 1207 मिमी बारिश होती है, इस जिले में अब तक औसतन 520 मिमी बारिश हो चुकी है.

चंद्रपुर जिले में अब तक हुई बारिश के कारण इस जिले के कुल 5 डैम फुल्ल हो चुके है, जिनमें असोलमेंढा, चंदई,चारगांव, लभानसराड और डोंगरगांव बांध का समावेश है. चंद्रपुर शहर के करीब स्थित इराई डैम अब तक 63 प्रतिशत भर चुका है. इस बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता 207.500 मीटर की है, जबकि 24 जुलाई को इस बांध की वाटर लेवल 205.875 मीटर हो चुकी थी.

वर्धा और वैनगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर

वर्धा जिले में स्थित लोअर वर्धा बांध से 12084 क्यूसेक और अपर वर्धा बांध से 6428 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, लोअर वर्धा डैम के कुल 31 में से 13 गेट खोले गए है. लाल नाला प्रकल्प से भी 419 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे वर्धा नदी के जलस्तर में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. यह नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

गोसीखुर्द बांध से भी 63971 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, इस बांध के कुल 33 में से 11 गेट खोले गए है. चिचडोह बैरेज के भी सभीं 38 गेट खोले गए है, इस बैरेज से 152666 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे वैनगंगा नदी के जलस्तर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है. यह नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.