
मूल: महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी समन्वय समिति और सेंट्रल यूनियन ऑफ महाराष्ट्र स्टेट एम्प्लॉइज द्वारा प्रलम्बित मांगो को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. तहसील कार्यालय समक्ष आंदोलन किया गया. आंदेालन में निम्न कर्मचारियों ने भाग लिया है.
कृषि विभाग के 31 में से 24, उपजिला अस्पताल के 26 में से 26, तहसील स्वास्थ विभाग 54 में 54, भूमि अभिलेख 12 में से 11, राजस्व विभाग 46 में से 15, एसडीओ कार्यालय 5 में से 5, वनविभाग 33 में से 33, ग्राम सेवक 28 में से 28, नगरपालिका 54 में से 53, शिक्षा विभाग 310 में से 254, पंचायत समिति 69 में से 65, जिला परिषद निर्माण विभाग 23 में से 14 ऐसे कुल 691 में से 582 कर्मचारीयों ने सहभाग लिया था.