गर्भवती माताएं गर्भसंस्कार के महत्व को समझे-विधायक मुनगंटीवार

    Loading

    • 71 गर्भवती माताओं को किट वितरण

    चंद्रपुर. चीन दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली देश होने के कई कारण हैं. लेकिन, सबसे महत्वपूर्ण कारण उनके द्वारा पहचाने गए भ्रूण संस्कृति है. इसलिए देशभक्त कृति लाने वाली सुदृढ पीढी निर्माण के लिए गर्भवती माताओं को गर्भसंस्कार के महत्व समझाने का प्रतिपाद पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने किए.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चंद्रपुर महानगर पालिका द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती माता, लाभार्थियों को अनुदान किट वितरण के अवसर पर मुनगंटीवार बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि योजना की जानकारी डिजिटल बुकलेट और अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाई जानी चाहिए. इस मौके पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार का महापौर राखी कंचर्लावार के हाथों शाल, श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    महापौर राखी संजय कंचर्लावार, उप महापौर राहुल पावड़े, स्थायी समिति के सभापति रवि असवानी, अतिरिक्त आयुक्त विपिन पालीवाल, संदीप अवारी, जोन 1 की सभापति छब्बू वैरागड़े, महिला व बालकल्याण सभापति चंद्रकला सोयाम, महिला व बालकल्याण उपसभापति पुष्पा उराडे, गुटनेता जयश्री जुमडे, भाजप जिलाध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, प्रकाश धारणे, पूर्व जिप सभापति ब्रिजभूषण पाझारे प्रमुखता स उपस्थित थे.

    इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार के हाथों शहर की पंजीकृत 71 गर्भवती माताओं को प्रमाण पत्र व किट वितरित किए.

    महापौर राखी कंचर्लावार ने कहा कि ‘मां एक ऐसा शब्द है जो हर बच्चा इस दुनिया में आने पर पहली बार बोलता है. इस दुनिया में माता-पिता भगवान तुल्य हैं. मां के बिना कोई भी अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता. इसलिए इस मां का ध्यान रखना चाहिए. प्रस्ताविक अतिरिक्त आयुक्त विपीन पालीवाल ने संचालन सुनीता अडबाले ने किया. कार्यक्रम में नगरसेवक संजय कंचर्लावार, नगरसेवक सुभाष कासनगोट्टूवार, नगरसेविका सविता कांबले, नगरसेविका कल्पना बगुलकर, नगरसेवक सचिन भोयर, अधि. राहुल घोटेकर आदि उपस्थित थे.