sand
File Photo

Loading

चंद्रपुर: गोंडपिपरी के तहसीलदार द्वारा अंधारी नदी घाट पर रविवार की शाम साढे चार बजे के दौरान छापा मारकर बड़े पैमाने पर रेत जब्त की. अंधारी नदी के किनारे लगभग 283 ब्रास रेत भंडार जब्त किया गया. यह कार्रवाई राजस्व विभाग के उड़न दस्ते सहित तहसीलदार के.डी.मेश्राम ने की. इस कार्रवाई से रेत तस्करों में खलबली मच गई है.

परिसर में रेत की धड़ल्ले से चोरी होने की जानकारी मिलने पर नवनियुक्त तहसीलदार ने रेत तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए  कमर कसी और गोपनीय सूचना के आधार पर रविवार की शाम साढे चार बजे के दौरान अंधारी नदी पर लिखितवाडा घाट पर छापा मारकर  नदी के किनारे अवैध  रूप से रेत का उत्खनन कर अविनाश पेंदोर नामक किसान के खेत में जमा रखी गई 260 ब्रास रेत जब्त की.

यह कार्रवाई किए जाने के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने नदी के समीपस्थ भी 23 ब्रास रेत पाये जाने पर उसे जब्त किया. उक्त जब्त माल तहसीलदार ने लिखितवाडा के पुलिस पाटिल के सुपुर्द किया. उक्त कार्यवाई तहसीलदार के.डी. मेश्राम के नेतृत्व में राजस्व विभाग के उड़दस्ते के तलाठी जे.टी. बल्की, सूरज राठोड, ओमकार भदाडे आदि ने की.