File Photo
File Photo

Loading

चंद्रपुर. नागभीड़ तहसील के किरमिटी में शनिवार की सुबह खेत में काम रही महिलाओं में उस समय दहशत छा गई जब उन्होने खेतो के पास ही बाघ की जोरदार दहाड सुनी. इसकी सूचना तुरंत वनविभाग को दी गई. वनकर्मी मौके पर पहुंचे परंतु तब तक बाघ जंगल की ओर वापस लौट चुका था. इस घटना ने लोगों में दहशत निर्माण कर दी है.

नागभीड़ तहसील का किरमिटी गांव जंगल से सटा हुआ है. शनिवार की सुबह कुछ महिलाएं खेत में काम करने के लिए गई थी. सभी महिलाएं खेत में अपने काम में व्यस्त थी. तभी उन्हें खेत के समीपस्थ ही बाघ की दहाड सुनाई दी. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि आसपास बाघ मौजूद है. मारे डर के वे भगवान से अपनी जीवनरक्षा की प्रार्थना करते हुए सीधे गांव की और दौड पड़ी और गांव में आकर लोगों को इसकी जानकारी दी. 

सरपंच ईश्वर लोणारे ने मोबाईल से वनविभाग को सूचित किया. क्षेत्र सहायक मनोजकुमार तावाडे ने गांव के लोगों के साथ पहुंचकर परिसर का मुआयना किया परंतु बाघ नजर नहीं आया. इस घटना से लोगों के अच्छी खासी दहशत है.