File Photo
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. ब्रम्हपुरी तहसील के पिंपलगांव भोसले की रहनेवाली अनिता अन्नाजी शेंडे नामक महिला बकरियां चराने के लिए खेत परिसर में गई थी. वहां मौजूद जंगली सूअर ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. यह घटना मंगलवार को हुई.

    घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान मदद के लिए दौडे और उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए ब्रम्हपुरी के सरकारी अस्पताल में भरती किया गया. उसकी हालत चिंताजनक होने से उसे डॉक्टरों ने गडचिरोली रैफर किया. 

    पिंपलगांव जंगल से सटा हुआ ग्रामीण क्षेत्र है. यहां हमेशा ही वन्यप्राणी गांव के पास नजर आते है. नागरिकों को खेती के काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है.