अदालत ने हिंदुस्तानी भाऊ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Loading

    मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विकास फाटक उर्फ ‘हिंदुस्तानी भाऊ’  (Hindustani bhau) को बांद्रा में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनको 10 और 12 के छात्रों को ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के विरोध में उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    क्या था मामला 

    गौरतलब है कि, एक फरवरी को मुंबई के धारावी में बहुत से छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इन स्टूडेंट्स की मांग थी कि, कोरोना संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाए। वो ऑफलाइन परीक्षा कराने का विरोध कर रहे थे। 

    ज्ञात हो कि, हिंदुस्तानी भाऊ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कथित तौर पर विद्यार्थियों को जमकर भड़काया था जिसके बाद छात्रों ने मुंबई और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग करते हुए हजारों विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, विद्यार्थियों ने धारावी में स्थित स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) के घर का घेराव भी किया था।