arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

अहेरी: तहसील मुख्यालय से समिप होनेवाले चिंचगुडी के करीबन 60 मवेशियों को तेलंगाना के बेज्जूर परिसर में बेचने के मामले में अहेरी पुलिस ने 1 आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. वहीं 1 आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वांगेपल्ली निवासी विनोद मलेश पेंदाम है.

कुछ दिन पूर्व चिंचगुंडी के गाय व बैलों को तेलंगाना के  बेज्जूर व कुक्कडा में बेचने की जानकारी होकर इसकी भनक चिंचगुंडी के मवेशी मालिकों को लगने से मवेशी मालक कुक्कडा व बेज्जूर गांव में पहुंचकर अपने मालिकाना गाय व बैल गुरूवार, 24 दिसंबर को स्वयं के गांव चिंचगुंडी में वापिस लाकर कांजीहाऊस में रखा. इसके पश्चात मवेशी मालिक ने अहेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी विनोद पेंदाम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

इस मामले में और कुछ आरोपी फरार होकर इसमें बडा रैकेट सक्रिय होने की बात कहीं जा रही है. जिससे इस मामले की ओरसभी का ध्यान लगा है. मामले की आगे की जांच अहेरी के पुलिस निरीक्षक प्रविण डांगे इने मार्गदर्शन में शुरू है.