File Photo
File Photo

    Loading

    आरमोरी. विगत ड़ेढ़ वर्ष से बंद होनेवाली अंगारा आरमोरी बसफेरी पूर्ववत शुरू करे, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी परिसर के नागरिकों के साथ छात्रों ने दी है. 

    कोरोना का बढ़ता संक्रमण ध्यान में लेते हुए विगत ड़ेढ़ वर्षो से अंगारा- आरमोरी इस मार्ग पर दौड़नेवाली बसफेरी बंद की गई है. किंतू फिलहाल टीकाकरण के चलते कोरोना का प्रकोप कम होने से तथा सरकार ने नियमों में शिथिलता प्रदान करने से नागरिकों को आवागमन बढ़ रहा है. सरकार ने भी स्कूले शुरू की है. जिससे परिसर के छात्रों को स्कूलों में जाने के लिए दिक्कते निर्माण हो रही है.

    वैरागड़ परिसर के मानापूर, अंगारा, मोहझरी, वैरागड, कोसरी, नागरवाही के विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करने के लिए आरमोरी में नियमीत आवागमन करते है. किंतू अंगारा बसफेरी बंद होने से निजी वाहनों से सफर करना पड़ रहा है. जिससे नागरिकों के साथ ही छात्रों को वित्तीय तथा मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिससे राज्य परिवहन निगम अगारा से आरमोरी बसफेरी तत्काल शुरू करे ऐसी मांग की गई है. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी परिसर के विद्यार्थी व नागरिकों ने दी है.