जिले में मेडीकल कॉलेज रद्द करने के खिलाफ करेंगे आंदोलन, विधायक डॉ. होली की चेतावनी

    Loading

    • अनेक राजनेताओं ने दिया समर्थन

    गड़चिरोली. गड़चिरोली में मंजूर किया गया मेडीकल कॉलेज खारिज कर मांग न होते हुए भी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल निर्माण करना यानि जिले के लोगों को ठगाना है. जिससे मेडीकल कॉलेज रद्द करने का निर्णय पिछे ले, विधायक डा. देवराव होली की इस मांग को गड़चिरोली जिले के सर्वदलीय नेताओं ने समर्थन दिया है. वहीं निर्णय पिछे नहीं लेने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी विधायक डा. देवराव होली ने दी है. 

    गड़चिरोली जिले की स्थिति देखे तो यहां पर पहले ही मेडिकल कॉलेज होना जरूरी था. इसके लिये पिछले अनेक वर्षो से जिले के नागरिकों समेत जनप्रतिनिधि मांग किये थे. जिलावासी व जनप्रतिनिधि की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिले में मेडीकल कॉलेज मंजूर किया गया. लेकिन अचानक मंजूर हुआ मेडीकल कॉलेज खारिज कर मांग न होते हुए भी सुपर स्पेशालिटी अस्पताल निर्माण करने का निर्णय सरकार ने लिया है.

    जिससे सरकार जिलावासियों को ठगाने का आरोप करने हुए सरकार की निति के खिलाफ विधायक डा. होली ने एल्गार पुकारा है. वहीं जिले विभिन्न राजनितिक दलों के पदाधिकारियों ने विधायक डा. होली को समर्थन दिया है. जिनमें शिवसेना के पूर्व विधायक डा. रामकृष्ण मड़ावी, कांग्रेस नेता तथा पूर्व जिप सदस्य एड. राम मेश्राम, राकां जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर आदि का समर्थन है. वहीं मेडीकल कॉलेज खारिज करने का निर्णय वापिस न लेने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी विधकय डा. देवराव होली ने दी है.