CM-Eknath-Shinde-will-come-to-Gadchiroli

Loading

गडचिरोली.गडचिरोली में मंगलवार को मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण अभियान की शुरूआत हो रही है. इस अभियान में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम की शुरूआत  शहर के कोटगल मार्ग पर स्थित एमआईडीसी मैदान पर सुबह 11 बजे के दौरान किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्य के अन्न व औषध प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम, उद्योग मंत्री उदय सामंत, महिला व बालविकास मंत्री आदिती तटकरे भी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. 

विभिन्न विकासकार्यो का लोकार्पण व भुमिपूजन

कार्यक्रम के दौरान जिले में 100 मोबाईल टॉवर, प्राथमिक स्वास्थ्य पथक गैरापत्ती, मानव विकास मिशन अंतर्गत 08 एकल गोदाम, आदिवासी विभाग के स्कूल व छात्रावास, तालाब सौदर्यींकरण, नगर परिषद प्रशासकीय इमारत, चामोर्शी तहसील क्रिडागण, धानोरा तहसील क्रिडांगण, चामोर्शी नगर पंचायत प्रशासकीय भवन, वघाडा-सायगाव-शिवणी-डोंगरगाव मार्ग के पुलिया का निर्माण, चोप-तमाशीटोला से  वडसा बडे पुलिया का निर्माण, सानगडी-गोठणगाव-कुरखेडा-मालेवाडा बडे पुलिया का निर्माण, सानगडी- गोठणगाव-कुरखेडा-मालेवाडा मार्ग की मरम्मत, मौशीखांब-वडधा-शंकरपूर-कोरेगाव सडक का चौडाईकरण, मोशीखांब-वडधा-शंकरपूर-कोरेगाव की मरम्मत, वडसा-नैनपुर-कोकडी मार्ग का चौडाईकरण, कुरखेडा-वैरागड मार्ग का मजबूतीकरण व डामरीकरण, मौशीखांब-वैरागड-पलसगांव सडक मा डामरीरण, वडधा- सायगाव-शिवणी सडक मा मजबूतीकरण और डामरीकरण, शिवराजपुर- उसेगाव- मोहटोला किन्हाला सडक की मरम्मत, आमगाव-गांधीनगर सडक की मरम्मत दवंडी-रांगी मार्ग की मरम्मत, कुलकुली- अंगारा मार्ग की मरम्मत, भांसी-माजिटोला मार्ग,डोंगरमेन्ढा मार्ग की मरम्मत समेत मार्कंडादेव मंदिर का पुननिर्माण कार्य, मार्कण्डा देवस्थान नुतनीकरण कार्य, चपराला देवस्थान समेत अन्य पर्यटनस्थल का विकास कार्य किया लोकार्पण व भुमिपूजन किया जाएगा. 

जिलाधिश ने किया कार्यक्रम स्थल का मुआयना

मंगलवार को एमआईडीसी के प्रांगण में भव्य मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण अभियान का आयोजन किया गया है. जिसका नियोजन और तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण किया गया है. इसी बीच जिलाधिश संजय मीणा ने कार्यक्रम स्थल को भेट देकर नियोजन व तैयारी का मुआयना किया है.