File Photo
File Photo

Loading

गड़चिरोली. लोकसभा चुनाव के लिए जिले के मतदान केंद्रों पर वितरित करने की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट इस मतदान यंत्र की मिश्रित (फर्स्ट रैण्डमाइजेशन) प्रक्रिया जिला चुनाव अधिकारी संजय दैने के हाथों व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष आज पूर्ण की गई. इससे कौन से ईवीएम मशीन कौन से मतदाता संघ में जाऐंगे, यह निश्‍चित किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना केंद्र में ईवीएम मिश्रित प्रक्रिया कंप्यूटर प्रणाली द्वारा पूर्ण की गई.

इस समय सहायक जिलाधिकारी ओमकार पवार, उपजिला चुनाव अधिकारी विवेक घोडके, मतदान यंत्र प्रबंधन समिति के नोडल अधिकारी विवेक सोलंके, जिला विज्ञान व सूचना अधिकारी एस. आर. टेंभूर्णे, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि हेमंत जंबेवार, दत्तात्रय खरवडे, प्रकाश गेडाम, सुनील चडगुलवार, अनुप कोहले, वासुदेव शेडमागे आदि उपस्थित थे.

भारत चुनाव आयोग की ओर से विकसित कंप्यूटर प्रणाली में सभी तरह के ईवीएम तथा वीवीपैट का पंजीयन लेकर मतदाता संघ संघनिहाय वितरित की जाती है. जिले में हर विधानसभा मतदाता संघनिहाय मतदान केंद्र की संख्या की तुलना में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट यंत्र यह 20 व 30 फीसदी अधिक मात्रा में संबंधित मतदाता संघ के चुनाव निर्णय अधिकारी को वितरित की जा रही है.

गड़चिरोली में 356 व अहेरी में 292 मतदान केंद्र

जिले के कुल 3 विधानसभा मतदाता संघ आरमोरी में 302, गड़चिरोली 356 व अहेरी में 292 मतदान केंद्र है. इस कुल 950 मतदाता केंद्र के लिए केंद्र के लिए 2,502 बैलेट यूनिट, 1,320 कंट्रोल यूनिट व 1,348 वीवी पैट यंत्र उपलब्ध कराया गया है. चुनाव मतदान यंत्र वितरित करते समय 20 फीसदी कंट्रोल यूनिट व 30 फीसदी वीवी पैट मशीन अतिरिक्त दिए गए हैं. इसके बाद संबंधित विधानसभा मतदाता क्षेत्र में कौन से मतदान केंद्र पर कौन से मतदान यंत्र जाऐंगे, यह निश्चित करने के लिए फिर एक बार मतदान यंत्र की मिश्रित प्रक्रिया संपन्न होगी. ऐसी जानकारी जिला चुनाव अधिकारी संजय दैने ने दी.