
गड़चिरोली, ब्यूरो. तेंदूपत्ता संकलन करने हेतु परिवार के साथ मारोडा के जंगल में गए मजदूर पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने की घटना शनिवार को सुबह 7 बजे के दौरान घटी. घायल का नाम गड़चिरोली तहसील के राखी निवासी पांडूरंग बालाजी मोहुर्ले (61) है.
पांडूरंग मोहुर्ले यह अपने 3 पुत्र व 3 बहुओं के साथ गड़चिरोली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गुरवना उपक्षेत्र के मारोडा के जंगल में तेंदूपत्ता संकलन करने के लिए शनिवार को सुबह 6 बजे घर से निकले. गांव से करीब 4 किमी दूरी पर के मारोडा के जंगल में वे गए.
तेंदूपत्ता तुडाई के कार्य में व्यस्त रहते समय एक जंगली सुअर उनकी दिशामें आया. सुअर ने पांडूरंग मोहुर्ले को गंभीर रूप से घायल किया. मोहुर्ले के बेटों ने उन्हे तत्काल घर लाया. इस संदर्भ की जानकारी वनविभाग के कर्मचारियों को दी. इसके बाद गुरवला के राजपाल खोब्रागडे के मदद से मोहुर्ले को जिला अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया.