विरोधी पक्षनेता फडणवीस को नोटिस भिजवाने का निषेध, गड़चिरोली में भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

    Loading

    गड़चिरोली. मुंबई में बम विस्फोट करनेवालों के खिलाफ तथा जनता के लिये लढऩेवाले विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा जांच का आदेश जारी करने का आरोप लगाते हुए गड़चिरोली में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जांच आदेश की होली जलाई है. वहीं राज्य सरकार की इस निति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है.

    इस आंदोलन में सांसद अशोक नेते, भाजपा जिलाध्यक्ष किसन नागदेवे, विधायक डा. देवराव होली, भाजपा के जेष्ठ नेता बाबुराव कोहले, प्रकाश गेडाम, रवींद्र ओल्लालवार, प्रशांत वाघरे, प्रमोद पिपरे, गोविंद सारडा,  रमेश भुरसे, पूर्व जिप अध्यक्ष योगिता भांडेकर, मुक्तेश्वर काटवे, चांगदेव फाये, दामोधर अरगेला, वर्षा सडमाके, अनिल कुनघाड़कर अनिल कुनघाडकर, कविता उरकुड़े समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    देसाईगंज में जांच आदेश की जलाई होली

    राज्य सरकार ने विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जांच आदेश  जारी करने के निषेध में संपूर्ण राज्य में भाजपा द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच देसाईगंज तहसील भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर जांच आदेश की होली जलाई है.वहीं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.

    आंदोलन में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल कुकरेजा, तहसील अध्यक्ष राजु जेठानी, पंस सभापति रेवता अलोणे, उपसभापति अर्चना ढोरे, सुनिल पारधी, केवलराव झोडे, दीपक झरकर, आबिद अली सय्यद, विलास सालवे, राम उईके, शामराव अलोणे, मेघशाम ड़ांगे समेत भापजा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

    जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया आंदोलन

    सरकार द्वारा विरोधी पक्ष नेता फडणवीस के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए जाने के कारण संपूर्ण राज्य में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच रविवार को गड़चिरोली जिले में भी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया है. गड़चिरोली व देसाईगंज तहसील मुख्यालय में जनप्रतिनिधि और प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में आंदोलन किया गया. वहीं जिले की अन्य तहसीलों में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपाईयों ने प्रदर्शन किया है.