
कोरची. विगत 2 दिन पूर्व कोरची तहसील में हुए तुफानी हवाएं तथा बारिश के कारण किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है. तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर बसे जांभली गांव में इस तुफानी हवाएं व बारिश ने तो किसानों पर कहर ढाया है. जांभली परिसर के अनेक किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है. जिससे किसान चिंता में डूब गए है.
इस वर्ष शुरूआती दौर में बारिश ने आंखे दिखाने से अनेक किसानों ने दोबारा बुआई की. इसके बाद हुए वर्षा से किसानों को कुछ राहत मिली. जिससे किसानों ने बुआई तथा रोपाईकार्य पूर्ण किए गए. अच्छे फसलों की आंस में किसानों ने अपनी समुची पुंजी खेती पर लगा दी थी. किसान खेतों में व्यापक परिश्रम कर फसलों की उगाई की. उसे अच्छे उत्पन्न की आंस थी, ऐसे में विगत 2 दिन पूर्व अचानक हुए तुफानी हवांए व बारिश के कारण किसानों की फसलें चौपट हुई है.
इस नुकसान का फटका तहसील मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित जांभली गांव परिसर के किसानों को सर्वाधिक लगा है. करीबन 550 जनसंख्यावाले जांभली गांव के अनेक किसानों का हवाएं व बारिश के चलते नुकसान हुआ है. तुफानी हवाओं के कारण खेतों में खडी फसले जमिन पर लेट गई है. जिससे किसानों का व्यापक नुकसान हुआ है. सरकार इस ओर गंभिरता से ध्यान देकर तत्काल नुकसान के पंचनामे कर किसानों को वित्तीय मदद देने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है.