Tiger Terror

Loading

गड़चिरोली. कुछ दिन पूर्व रामाला-वैरागड मार्ग पर बाघ का जोडा दिखाई दिया था. जिससे इस मार्ग पर की यातायात वनविभाग ने शाम के बाद बंद की. ऐसे में शनिवार को सुबह ठाणेगांव-वैरागड मार्ग पर बाघ का दर्शन होने से वाहनधारकों के साथ नागरिकों में दहशत का वातावरण फैला है. 

29 सितंबर को रामाला-वैरागड मार्ग पर बाघ की जोडी होने का विडीओ सोशन मिडीया पर व्हायरल हुआ था. तब से वनविभाग ने इस मार्ग पर की यातायात शाम 5 से सुबह 9 बजे तक यातायात के लिए बंद की है. जिससे ठाणेगांव-वैरागड इस मार्ग पर यातायात बढ गई है. ऐसे में इस मार्ग पर भी शनिवार को एक बाघ मुक्त विचरण करते हुए वाहन धारकों को दिखाई दिया.

बाघ दिखते ही दोनों छोर से से आनेवाले वाहन रूक गए. अनेक दोपहिया चालक वापिस लौटे. कुछ समय बाद बाघ सड़क को पार करते हुए जंगल में निकल गया. बाघ के चलते करीब 15 मीनट तक इस मार्ग की यातायात बंद थी. एक कारचालक ने बाघ का विडीओ रेकार्ड कर वह सोशल मीडिया पर वायरल किया. दिनदहाडे बाघ सड़क पर आने से इस मार्ग से आवागमन करनेवाले नागरिकों को बाघ का खतरा होने की संभावना निर्माण हुई है.