Polio free
Representational Pic

  • पोलियो टीकाकरण के लिए सूक्ष्म नियोजन करें : मीणा

Loading

गोंदिया. जिले में 17 जनवरी को शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ष वाले बच्चों को पोलियो डोज दिया जाएगा. पोलियो टीकाकरण से एक भी बालक वंचित न रहे इसके लिए पोलियो टीकाकरण के सूक्ष्म नियोजन करें. ऐसा आह्वान जिलाधीश दीपककुमार मीना ने पोलियो टीकाकरण की जिला स्तरीय समिति की सभा में किया.

बैठक में जिले में टीकाकरण अभियान सफल बनाने नियोजन किया गया है. जिले के शून्य से 5 वर्ष वाले 1 लाख 9 हजार 856 बच्चों को पोलियो डोज दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के 92 हजार 661 व शहरी क्षेत्र के 17 हजार 195 बालकों का समावेश है. इसके लिए 1 लाख 39 हजार आवश्यक पोलियो डोज उपलब्ध हुई है. ग्रामीण 1289 व शहरी 119 इस तरह कुल 1408 बुथों पर पोलियो डोज जाएंगे.

82 टीमों का किया गठन

अभियान में बायवायलंट टीके का उपयोग किया जाएगा. अभियान के दिन बूथ पर इसके बाद छूटने वाले लाभार्थियों को गृह भेंट देकर 3 दिन व शहरी क्षेत्र में 5 दिन का नियोजन किया गया है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नाका, विमानतल में लाभार्थियों को यात्रा के दौरान आवश्यकता के अनुसार ट्रांजिट टीम का आयोजन किया गया है. इसमें 82 टीम को लगाया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 51 व शहरी क्षेत्र में 31 टीम रहेगी. 

सभा में जिप अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. वी. राठौड, उपमुख्य कार्यकार्यपालन अधिकारी (महिला व बाल कल्याण) संजय गणवीर, जिला शल्य चिकित्सक डा. अमरीश मोहबे, माता व बाल संगोपन अधिकारी डा.संजय पांचाल, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विजय चव्हान, पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटिल आदि उपस्थित थे.