unseasonal rains
File Photo

    Loading

    गोंदिया . 1 से 29 जून की अवधि में जिले में सामान्य बारिश के मौसम में 192 मिमी. बारिश अपेक्षित होती है, इस वर्ष अब तक इस अवधि में 208.7 मिमी बारिश हो चुकी है. जिसका प्रश 108.2 है. लेकिन बारिश का दौर थमने से इसका असर खेती पर पड़ने की आशंका है. जिले में 28 जून को 5.7 प्रश बारिश दर्ज की गई.

    जिलाधीश कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को सुबह 8.30 बजे तक गोंदिया तहसील में 3.1 मिमी, आमगांव 1.7 मिमी, तिरोड़ा में 1.7 मिमी, गोरेगांव में 0.4 मिमी, सालेकसा में 9.5 मिमी, देवरी में 23.5 मिमी, अर्जुनी मोरगांव में 0.5 मिमी व सड़क अर्जुनी में 6.5 मिमी बारिश दर्ज हुई जिसका औसत 5.7 है. वहीं 29 जून को केवल अर्जुनी मोरगांव में 0.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है. मानसून कालावधि में 1 से 30 सितंबर इन 4 महीनों में जिले के 41 मंडलों के तहत औसतन 1220.30 मिमी बारिश अपेक्षित है. उसकी तुलना में  29 जून तक  17.12 मिमी बारिश दर्ज हुई है. 

    अब चाहिए दमदार बारिश

    जिले में करीब 1 लाख 86 हजार हेक्टर धान की फसल लगाई जाती है जिससे जिले में अब तक औसत से अधिक बारिश भले ही दर्ज हुई हो लेकिन किसानों को अब भी दमदार बारिश का इंतजार है.  वहीं अब तक हुई बारिश से  पुराजीटोला बांध 49.86 प्रश, धापेवाडा  13.72 प्रश, इटियाडोह 19.20 प्रश, सिरपुरे 3.88 प्रश. में जल संग्रह दर्ज किया गया है.