Strike Logo

Loading

गोरेगांव. रबी मौसम की फसल के लिए पानी देने 24 घंटे विद्युत पूर्ति करने की मांग को लेकर तहसील के सोनी परिसर वाले 150 किसानों ने विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जब तक मांग मंजूर नहीं होती तब तक अनशन वापस नहीं लेने की भूमिका किसानों ने अपनाई है.

सिर्फ 8 घंटे ही मिलती है बिजली

तहसील के सोनी परिसर में किसानों ने रबी धान की बुआई करने के लिए सिंचाई की सुविधा की हैअ लेकिन विद्युत विभाग ने केवल 8 घंटे विद्युत पूर्ति करने का निर्णय लिया है. जिससे धान फसल की सिंचाई नहीं हो सकती. इस क्षेत्र के किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन पर रबी की फसल से वंचित होने की नौबत आ सकती है. जिससे संतप्त किसानों ने 24 घंटे विद्युत पूर्ति करने की मांग की है. इस आंदोलन में 150 से अधिक किसान शामिल हुए है. जय जवान, जय किसान के नारे देकर मांग पूर्ण होने तक अनशन शुरू रखने का संकेत दिया है. इसमें सोनी, नोनीटोला, झांजिया, बोटे, दवडीपार, देऊटोला के किसानों का समावेश है.