Number of patients doubling in a fortnight - number crossed 300 in 70 days

    Loading

    गोंदिया. 1 फरवरी को प्राप्त अहवाल में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा 1 कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जिले में कोरोना से अब तक कुल 586 मरीजों ने जान गंवाई है. वहीं 175 क्रियाशील व्यक्ति स्वस्थ्य होने पर उन्हें छुट‍्टी दे दी गई है. 

    शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से अब तक कुल 45,393 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 43,511 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 1160 है.

    इनमें गोंदिया तहसील के 319, तिरोड़ा तहसील के 174, गोरेगांव तहसील के 50, आमगांव तहसील के 109, सालेकसा तहसील के 68, देवरी तहसील के 68, सड़क अर्जुनी तहसील के 158 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 168 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना पीडितों के स्वस्थ्य होने का प्रश. 95.75 है, जबकि पीडित मरीजों का मृत्यु प्रश. 1.28 है. वहीं डब्लिंग रेट 11.6 दिन है.