Sand Smugglers

Loading

गोंदिया. जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत कन्हालगांव बुधेवाड़ा मार्ग पर सोमवार की रात 11.30 बजे पिंपलगांव निवासी आशीष परशुरामकर (26) पर रेत तस्करों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस मामले में जिला अपराध शाखा व अर्जुनी मोरगांव पुलिस की टीम ने लाखांदुर से 2 व नागपुर से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में लाखांदुर निवासी विरेंद्र दिनानाथ हटवार (28), विक्रम दिनानाथ हटवार (24), नागपुर प्रजापति नगर निवासी मनीष रोशन इंदुरकर (23), सिध्दार्थ अजय उईके (29), नागपुर भांडेवाडी निवासी दानिश वहीद शेख (25), नागपुर वर्धमान चौक निवासी निखिल नरेंद्र शेंडे (29) व नागपुर के मातानगर निवासी सुमित विजय चौरागडे (19) का समावेश है.

उक्त  कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, एसएसपी अतुल कुलकर्णी, देवरी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, अर्जुनी मोरगांव पीएसओ के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत भुते, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, राजेंद्र मिश्रा, तुलसीदास लुटे, महेश मेहर, मासुलकर, राऊत, पिल्लारे आदि ने की है.

उल्लेखनीय है कि घटना की रात जिले में रेत की तस्करी करते समय प्रशासन के कोपभांजन से बचने के लिए अधिकारी व कर्मचारी रात में गश्त  कर रहे है. इसी में कन्हालगांव बुधेवाडा मार्ग पर आशीष परशुरामकर पर कथित हमलावारों ने बेरहमी दिखाते हुए उस पर घातक शस्त्रों से हमला बोल दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने वाहन (क्र. एमएच 02 सीवी 4629) के कांच भी फोड़ दिए थे. इस घटना की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. जांच एसडीपीओ नालकुल कर रहे हैं.