3.60 लाख की ठगी

Loading

तिरोड़ा. तहसील के नवेझरी में पांडव को-ऑपरेटिव मार्केटिंग राइस मिल में चोरी के चेक के माध्यम से 1 लाख 48 हजार रु. की धोखाधड़ी की गई. इस संबंध में संस्था अध्यक्ष तुषार हरडे ने तिरोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत के अनुसार, संगठन का नजर गहन खाता गोंदिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में है. संस्था के अध्यक्ष तुषार मोरेश्वर हरडे ने 12 मई को तिरोड़ा पुलिस को सूचना दी कि इस खाते का चेक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है और इस चेक के माध्यम से 12 अप्रैल को जिला सहकारी बैंक गोंदिया की मुख्य शाखा से संस्था के अध्यक्ष व प्रबंधकों के झूठे हस्ताक्षर कर 3 लाख 60 हजार रु. की ठगी की गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 403, 420, 465, 468, 471, 472 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनवते कर रहे हैं.