Irrigation by bringing water from bucket, the couple's struggle to save paddy crop
File Photo

  • किसानों ने विधायक रहांगडाले को सौंपा ज्ञापन

Loading

तिरोड़ा. धापेवाड़ा सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत चरण क्र. 1 के ग्रामों में लोधीटोला ग्राम शामिल है. पिछले वर्ष रेलवे क्रासिंग का कार्य शुरू रहने से रबी फसल को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला था. इस वर्ष खरीफ की धान फसल पर गाद, मावा, तुड़तुड़ा जैसी बीमारी होने से किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. किसानों को 50 प्रश ही फसल उत्पादन होने का अनुमान है. ऐसे में ये किसान रबी फसल के माध्यम से अपनी खरीफ फसल के नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं. रबी फसल को धापेवाड़ा प्रकल्प का पानी मिले इस आशय का पत्र तैयार कर उन्होंने विधायक विजय रहांगडाले को ज्ञापन सौंपा.

पिछले वर्ष किसानों की एक सभा विधायक विजय रहांगडाले के नेतृत्व में हुई थी. बैठक में रेलवे क्रासिंग का कार्य शुरू रहने की वजह से लोधीटोला, धादरी, बेलाटी, मांडवी, मुंडीपार, सोनोली, सालेबर्डी व भंबोडी ग्राम के खेतियों को रबी मौसम में पानी नहीं देने का निर्णय लिया गया था. इस वर्ष भी ऐसा ही न हो इस भय से ग्राम लोधीटोला के किसानों ने विधायक रहांगडाले को ज्ञापन सौंपकर रबी फसल के लिए पानी दिए जाने की मांग की.