
गोंदिया. छोटी-छोटी वजहों से होने वाले झगड़ों पर स्थाई विराम लगाने के लिए भतीजे की पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी, वहीं भाभी का कान कुल्हाड़ी से काटने की घटना 24 सितंबर दोपहर 12 बजे गोंदिया तहसील के देवरी (धापेवाड़ा) में घटित हुई. मृतक महिला का नाम सुनीता दिनेश ठाकरे (35) व घायल का नाम रिमनबाई प्रेमलाल ठाकरे (60) बताया गया है.
गोंदिया तहसील के देवरी (धापेवाड़ा) के आरोपी प्रीतमलाल सहसराम ठाकरे (55) हमेशा छोटी-मोठी बातों के लेकर विवाद करता था. वह हमेशा कहता था कि इस विवाद में तुझे मौत के घाट उतारूंगा. 24 सितंबर को सुनीता ठाकरे और उसकी सास रिमनबाई ठाकरे दोनों घर पर थीं. उसका पति झिटाबोडी गया हुआ था, तो ससुर खेत में घास लाने गए थे. आरोपी प्रीतमलाल ठाकरे का घर में सास से विवाद शुरू हो गया. घास-फूस को लेकर हुआ विवाद हत्या में बदल गया.
घास को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी प्रीतमलाल कुल्हाड़ी लेकर आया और सुनीता की गर्दन व सिर पर वार कर दिया. इसमें खून से लथपथ पड़ी सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई. वह यहीं नहीं रुका, उसने रिमनबाई पर भी कुल्हाडी से हमला कर दिया. जिसमें उसका एक कान कट गया. वह गंभीर रूप से घायल ह गई, उसे इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सुनीता ठाकरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
आरोपी साइकिल से भागा
सुनीता की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला आरोपी प्रीतमलाल ठाकरे घटना के बाद तेजी से साइकिल भागा. तभी झिटाबोड़ी से लौट रहे मृतक के पति दिनेश ठाकरे की नजर उस पर पड़ी. लेकिन उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण उसे नजरअंदाज कर दिया और अपने घर पहुंच गया. जब वह घर आया तो उसे घटना की जानकारी हुई.
छह माह पहले दी थी धमकी
पांच-छह माह पहले आरोपी और मृतक के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपी मृतक को कहता था कि तुझे जान से मार डालूंगा और जेल की हवा खाऊंगा. उसने घर पर पुरुषों की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और उसकी हत्या कर दी.