Arrested
File Photo

अर्जुनी मोरगांव. पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसकी पिटाई करते समय क्रोध में डुबे पति ने 2 महीने की मासूम बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना 18 दिसंबर की शाम ग्राम खामखुर्रा में घटित हुई. आरोपी पिता भावेश केशव राउत (34) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे 1 दिन की पुलिस हिरासत दी गई है.

जानकारी के अनुसार भावेश अपनी पत्नी निराशा राउत (23) के चरित्र पर हमेशा संदेह करता रहता था और घटना वाली शाम भी इसी बात पर पत्नी की पिटाई की व मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला. जांच थानेदार महादेव तोंदले कर रहे हैं.