बीआरएसपी द्वारा वन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    गोंदिया. बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने विदर्भ सहित डी.ए.मेश्राम के नेतृत्व में वन विभाग गोंदिया के (तेंदूपत्ता कैंप) सहायक वन संरक्षक सदगीर से भेंट कर उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि ग्राम सभा महासंघ अर्जुनी मोरगांव के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों पर नवेगांवबांध के वन संरक्षक ने अन्याय किया है, ग्रापं की सीमा से मजदूरों के माध्यम से तेंदूपत्ता एकत्र कर ट्रक से उसे बिक्री के लिए भेजा जा रहा था.

    इस दौरान वन संरक्षक ने माल व ट्रक जब्त  किया है. इस घटना के बाद पंचनामा नहीं किया गया. इतना ही नहीं तेंदूपत्ता व ट्रक जब्ती संबंधी पत्र भी नहीं दिया गया. इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के विरोध में 4 जून से कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे है. उसे लेकर उचित कानूनी कार्रवाई कर कार्यकर्ताओं को तत्काल न्याय दिलाने की मांग की गई है.

    सदगीर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में  प्रा.डी.एस.मेश्राम, जिला प्रभारी महेंद्र चौरे, जिलाध्यक्ष संजय बोहरे, प्रफुल डोंगरे, दादाजी डोंगरे सहित अन्य पदाधिकारियों का समावेश था.